बीसीसीआई तीन आईसीसी विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश करेगी

0
Team India Home Series

कोरोना की वजह से भले ही आईपीएल स्थगित करना पड़ा हो और भारत की मेजबानी में अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी तलवार लटकी हो लेकिन हमेशा ऐसा नहीं रहेगा | कोरोना ख़तम होगा और फिर अच्छे दिन आएँगे |

बीसीसीआई इस बात को अच्छी तरह समझती है शायद इसलिए उसने 2024 से शुरू होने वाले आइसीसी के आठ वर्ष के टूर्नामेंट चक्र में रविवार को टी20 के दोनों विश्व कप के अलावा तीन वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया। यह निर्णय बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की ऑनलाइन आपात बैठक में किया गया।

ये भी पढ़ें : IPL 2021 In UAE : बीसीसीआई की विदेशी खिलाड़ियों को चेतावनी,अगर आईपीएल 2021 पार्ट टू में नहीं खेलोगे तो काटी जाएगी सैलरी

बीसीसीआई करेगी मेजबानी का दावा

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की ऑनलाइन आपात बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि हम 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है।

इस मीटिंग में कुछ और भी महत्वपुर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें से एक ये भी है कि बोर्ड ओलंपिक एथलीटों और भारत के ओलंपिक अभियान के लिए को 10 करोड़ रुपये की मदद करेगा।

ये भी पढ़ें : ICC : आईसीसी ने किया बड़ा एलान,अगले दस सालों में टी 20 विश्व कप सहित 17 टूर्नामेंट होंगे

आईसीसी ने हाल में घोषणा की थी कि अगले कार्यक्रम में चैंपियंस ट्राफी को भी शामिल किया जाएगा, 2017 के बाद जिसका आयोजन नहीं हुआ है। इसके अलावा BCCI ने 2020 में कोरोना की वजह से रणजी ट्राफी रद्द होने के कारण घरेलू खिलाड़ियों को मुआवजे की राशि देने के लिए 10 सदस्यीय समिति भी गठित करेगी।

हालांकि, बीसीसीआई के किसी सूत्र ने यह नहीं बताया कि,क्या बोर्ड की दिलचस्पी आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के किसी फाइनल की मेजबानी में है या नहीं। फिलहाल इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। यह हो सकता है कि आईसीसी इसके फाइनल की जगह हर दो साल के बाद खुद तय करे |

ये भी पढ़ें : WTC Final 2021:सॉउथैंप्टन में बारिश बनी खलनायक,पहले दिन का खेल धुला

इस खबर के आने के बाद देखना होगा कि आईसीसी की क्या प्रतिक्रिया आती है | वैसे आईसीसी के लिए विश्व की सबसे धनी और शक्तिशाली क्रिकेट संस्था को नाराज करना आसान नहीं होगा |

Previous articleBCCI Approves Rs.10 Crore To Support India’s Olympic Campaign in Tokyo
Next articleDevon Conway, The Rising Star Of New Zealand and World Cricket