WTC Final 2021:सॉउथैंप्टन में बारिश बनी खलनायक,पहले दिन का खेल धुला

0

आएगा मज़ा अब बरसात का, भारत और न्यूज़ीलैंड की जबर्दस्त मुलाक़ात का ! काश ऐसा होता अगर इंद्र देवता ने अपनी नजरें सॉउथैंप्टन पर टेढ़ी ना की होती | मगर ये हो न सका | दोनों टीमों के नायक तैयार थे,पर बारिश ने खलनायक बनकर पहले दिन सब चौपट कर दिया |

वैसे ये अनुमान पहले से लगाए जा रहे थे कि रोज बाउल में जमकर बारिश होगी, बारिश भी ऐसी जमकर हुई मानो बरसों से जमीन पर गिरने को बेताब हो | कम्बख्त टॉस भी न हो सका | और पहले दिन का खेल ऐसे धुला जैसे वाशिंग पाउडर निरमा में कपड़े धुलते हैं |

ये भी पढ़ें : ICC WTC : आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इनाम राशि का किया ऐलान

अब क्या होगा?

144 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हो रहे इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आईसीसी ने बहुत प्रचार किया है | पहले दिन का खेल तो बारिश की भेंट चढ़ गया बाकी चार दिन बचे हैं और एक दिन रिज़र्व डे रखा गया है | (18-22 जून, 23 रिज़र्व डे)

लेकिन एक बात समझ से परे है कि जब लंदन में जून-जुलाई में बारिश होती है तो यह जानते हुए भी आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इस जगह को क्यों चुना ?बहरहाल सॉउथैंप्टन मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन भी बारिश होने की संभावना है | इसे सही मानकर ही चलें क्योंकि ये भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी नहीं है जो लोगों के हाथ में छाता देखकर बारिश का अनुमान लगाती है |

ये भी पढ़ें :ICC : आईसीसी ने किया बड़ा एलान,अगले दस सालों में टी 20 विश्व कप सहित 17 टूर्नामेंट होंगे

तो क्या क्रिकेट प्रेमी ये मानकर चलें कि कोरोना की वजह से आईपीएल बीच में स्थगित होने के बाद अब यह खिताबी मुकाबला भी ,,,,, बारिश की भेंट चढ़ जाएगा ?

इसकी संभावना ज्यादा है | वैसे अगर सूर्य देवता,इंद्र पर हावी हुए तो दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी | और अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत और
न्यूजीलैंड दोनों को पहले टेस्ट विश्व कप का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा,लेकिन इसमें न तो टीमों को और न ही क्रिकेट प्रेमियों को मजा आएगा !

Previous articleUEFA EURO Records: List Of UEFA EURO Individual, Team Records, Key Stats
Next articleShikhar Dhawan Stats As A Player And Captain