PSL 2024 Foreign Players List
Image Source- Twitter

PSL 2024 Foreign Players List: पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें एडिशन की सुगबुगाहट काफी तेज होती जा रही है। इस टी20 लीग के अगले साल होने वाले संस्करण की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाले इस टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 फ्रेंचाइजी ने पिछले ही दिनों अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। जिसके बाद अब हर किसी की नजरें 13 दिसंबर को लाहौर में होने वाले खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट इवेंट पर टिकी हुई हैं।

पीएसएल के इस सत्र में भी होंगे कई बड़े विदेशी खिलाड़ी

पाकिस्तान सुपर लीग का ये सत्र 13 फरवरी 2024 से शुरू होगा, जिसका फाइनल मैच 18 मार्च 2024 को होना है। 6 टीमों के बीच होने वाले इस इवेंट के लिए 13 दिसंबर ड्राफ्ट प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हो जाएंगी। पीएसएल के ड्राफ्ट के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी काफी दिलचस्पी दिखा सकते हैं। विदेशी खिलाड़ियों में कुछ बड़े नाम डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, राशिद खान, डेविड मिलर, जेसन रॉय, कुसल मेंडिस जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े: PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के रिटेन खिलाड़ियों की सूची, शेड्यूल, कब और कहां खेला जा सकता है लीग, जानें सबकुछ एक नजर में

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी देखे जाते हैं, लेकिन पाकिस्तान में होने वाले इस लीग में भी विदेशी खिलाड़ी का रुझान अब तक खूब रहा है। जहां इस इवेंट के अब तक के 8 सत्र में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं। इसमें

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट

अगर आपको पाकिस्तान में होने वाले पीएसएल को लेकर क्रेज है, तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों में कौन-कौन से स्टार और दिग्गज खिलाड़ी जुड़ सकते हैं। इस बार तो कुछ और भी बड़े विदेशी खिलाड़ी जुड़ सकते हैं जिसका अनुमान लगाया जा रहा है। वो तो ड्राफ्ट में ही स्थिति पता चल पाएगी कि कितने विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिलती है। इस लीग में एक टीम को अधिकतम 7 विदेशी खिलाड़ी चुनने का अधिकार है, तो साथ ही एक फ्रेंचाइजी को 20 खिलाड़ी खरीदने की अनुमति है। तो वहीं प्लेइंग-11 में 4 खिलाड़ी रखने की छूट है। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें एडिशन में कौन से विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल। देखे पूरी लिस्ट…

क्र.सं.खिलाड़ीदेश
1.डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया
2ट्रेविस हेडऑस्ट्रेलिया
3.मिचेल मार्शऑस्ट्रेलिया
4.स्टीवन स्मिथऑस्ट्रेलिया
5.मैथ्यू वेडऑस्ट्रेलिया
6.जेसन रॉयइंग्लैंड
7.क्रिस लिनइंग्लैंड
8.एलेक्स हेल्सइंग्लैंड
9.डेविड विलीइंग्लैंड
10.डेविड मलानइंग्लैंड
11.मोइन अलीइंग्लैंड
12.टॉम कुरेनइंग्लैंड
13.रीस टॉपलीइंग्लैंड
14.आदिल रशीदइंग्लैंड
15.टायमल मिल्सइंग्लैंड
16.राइली रोसोदक्षिण अफ्रीका
17.क्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीका
18.डेविड मिलरदक्षिण अफ्रीका
19.तबरेज शम्सीदक्षिण अफ्रीका
20.लुंगी एनगिडीदक्षिण अफ्रीका
21.रासी वानडेर डुसेनदक्षिण अफ्रीका
22.एडेन मार्करमदक्षिण अफ्रीका
23.टेम्बा बावुमादक्षिण अफ्रीका
24.ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड
25.कोरी एंडरसनन्यूजीलैंड
26.मार्टिन गुप्टिलन्यूजीलैंड
27.जेम्स निशेमन्यूजीलैंड
28.कॉलिन मुनरोन्यूजीलैंड
29.ग्लेन फिलिप्सन्यूजीलैंड
30.इविन लुईसवेस्टइंडीज
31.रोवमैन पॉवेलवेस्टइंडीज
32.निकोलस पूरनवेस्टइंडीज
33.किरोन पोलार्डवेस्टइंडीज
34.शिमरोन हेटमायरवेस्टइंडीज
35.रोमारियो शेफर्डवेस्टइंडीज
36.सुनील नरेनवेस्टइंडीज
37.रहमानुल्लाह गुरबाजअफगानिस्तान
38.मुजीब उर रहमानअफगानिस्तान
39.राशिद खानअफगानिस्तान
40.मोहम्मद नबीअफगानिस्तान
41.कुसल मेंडिसश्रीलंका
42.वानिन्दु हसरंगाश्रीलंका
43.दासुन शनाकाश्रीलंका
44.महीश तीक्षणाश्रीलंका
45.शाकीब अल हसनबांग्लादेश
46.लिटन दासबांग्लादेश
47.मुस्तफीजुर रहमानबांग्लादेश
48.मेहदी हसन मिराजबांग्लादेश
49.शौरीफुल इस्लामबांग्लादेश
50.तस्कीन अहमदबांग्लादेश
51.जोश लिटिलआयरलैंड
52.हैरी टेक्टरआयरलैंड
53.पॉल स्टर्लिंगआयरलैंड
54.एंडी बेलबर्नीआयरलैंड
55.सिकंदर रजाजिम्बाब्वे

पीएसएल की 6 टीमों के बीच होगी बड़े विदेशी नामों को शामिल करने की होड़

पाकिस्तान के इस टी20 लीग में ये तो वर्ल्ड क्रिकेट में टीमों के बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। इसके अलावा भी ड्राफ्ट के लिए कईं और विदेशी खिलाड़ियों का भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है। पिछले सीजन के लिए हुए ड्रॉफ्ट में 500 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार कितने खिलाडियों का नामांकन होता है इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब आने वाले दिनों में ही ड्राफ्ट के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की तस्वीर साफ हो पाएगी। ड्राफ्ट में पीएसएल के 9वें सीजन में शामिल 6 टीमें क्वेटा ग्लेडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान्स, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीमें इन खिलाड़ियों को अपने पाले में करने के लिए जोर लगाती नजर आने वाली हैं।