वीवो आईपीएल 2021 की पहली जंग शर्मा जी के लड़के और शर्मा जी के दामाद के संग

0

पब्लिश 7 मार्च, एडिट – 9 अप्रैल

जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे खिलाडियों की नीलामी और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ख़त्म होते ही बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल 2021 के जंग का एलान कर दिया | इस महाकुंभ का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को 2020 की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2020 में चौथे स्थान पर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में होगा |

यानि वीवो आईपीएल 2021 की पहली जंग जंग शर्मा जी के लड़के और शर्मा जी के दामाद के संग |

ये भी पढ़ें : IPL 2021: शिखर के हाथ क्यों नहीं दी गई दिल्ली कैपिटल्स की कमान

जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नए उद्घाटित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा |

कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने ये तय किया है कि सारे मुकाबले न्यूट्रल जगहों पर होंगे | मतलब कोई भी टीम अपने घरेलु मैदान पर नहीं खेल पाएगी | साथ ही लीग राउंड में सारी टीमें छह में से केवल चार जगहों पर ही खेलेगी |

शाम के मैच 7.30 बजे जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से होंगे |

ये भी पढ़ें : क्या पंत के रूप में टीम इंडिया को नया सहवाग मिल गया ?

कुल 56 लीग मैच,बंगलोर,चेन्नई,दिल्ली,कोलकाता और मुंबई में जबकि प्ले ऑफ और खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा | हालाँकि स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ़ उठाने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है वीवो आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे |

यहाँ आपको बताते चलें कि जून में भारत को न्यूजीलैंड के साथ लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है इसलिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 की रुपरेखा ऐसी बनाई है ताकि भारत के खिलाडियों को टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए थोड़ा समय मिल सके |

ये भी पढ़ें: धोनी,सफल क्रिकेटर,सफल किसान

चलते चलते आप इस बात पर भी गौर कर लें कि आईपीएल 2021 को “वीवो” स्पांसर कर रहा है जो की चाइनीज कंपनी है | यानी बीसीसीआई ने जता दिया कि उसके लिए पैसा,देश प्रेम और स्वदेशी से बढ़कर है शायद इसलिए आईपीएल को इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है |

तो तैयार हो जाइये,अपने टीवी सेट और मोबाइल से चिपकने के लिए | भूलिएगा मत 9 अप्रैल |

Previous articleBCCI announces dates for VIVO IPL 2021
Next articleIPL 2022: CSK History, Retained Players, Team Squad 2022, Brand Value, And Controversy