TATA IPL 2023 Mini Auction
TATA IPL 2023 (Source_Jagran English)

IPL 2023 Mini Auction: ऑस्ट्रेलिया में एक तरफ टी20 विश्व कप 2022 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी रोमांच के बीच अब इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। आईपीएल के 16वें सीजन से पहले फैंस की नजरें पूरी तरह से मिनी ऑक्शन पर टिकी है, जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग खबरें सुनने को मिली है। अब खिलाड़ियों नीलामी को लेकर एक और अपडेट सामने आया है।

आईपीएल का मिनी ऑक्शन हो सकता है तुर्की के इस्तांबुल शहर में

पिछले ही दिनों बीसीसीआई ने दुनिया की इस सबसे बड़ी केशरिच लीग के लिए होने वाले मिली ऑक्शन को लेकर दिसंबर का महीना तय किया है, जिसमें माना जा रहा है कि ये नीलामी 16 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है, लेकिन अब तक वेन्यू को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे ये 4 खिलाड़ी, ऑक्शन में बन सकते हैं करोड़पति

लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने अपने बैनर तले होने वाले इस टी20 लीग के सजने वाले बाजार के वेन्यू को लेकर फैसला कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले जहां बैंगलुरू में ऑक्शन आयोजित होने की खबरें मिल रही थी, परंतु अब माना जा रहा है कि ये अब अपने देश के बाहर ही होस्ट किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए 16 दिसंबर की तारीख की तय

इसके लिए बीसीसीआई ने एक मीटिंग में तुर्की के शहर इस्तांबुल को शॉर्ट लिस्ट किया है, साथ ही विकल्प के रूप में बैंगलुरू को भी रखा गया है। बताया जा रहा है, कि कुछ ही दिनों में मिनी ऑक्शन के वेन्यू पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। वैसे बोर्ड की पूरी कोशिश है कि तुर्की में ही ऑक्शन संपन्न कराया जाए, लेकिन ये बात नहीं बनने पर बैंगलुरू में नीलामी की प्रक्रिया होगी।

सभी टीमों को 15 नवंबर तक सौंपनी होगी अपनी रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

बीसीसीआई की तरफ से हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए अरुण धूमल फिलहाल आईपीएल 2023 की सभी गतिविधियों पर नजरें बनाए हुए हैं। वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी फ्रैंचाइजियों को अपनी-अपनी टीमों की अंतिम रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंपने की अंतिम डेडलाइन 15 नवबंर दे दी गई है। जिसमें ये भी बताया जा रहा है कि सभी टीमें अपनी पिछली स्क्वॉड में से अधिकतम 15 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 संभावित शेड्यूल, वेन्यू, टीम लिस्ट और ब्रॉडकास्टिंग से लेकर वो हर बात जो जानना चाहते हैं आप

वहीं इसका नियम आपको बता दें कि फ्रेंचाइजियों को अपने स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ी और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रखने जरूरी हैं। जिसमें से 8 ही विदेशी खिलाड़ी रख सकती हैं। अब ऑक्शन कब और कहां होता है ये आने वाले कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में ईशान किशन और दीपक चाहर बिके थे सबसे महंगे

आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में मेगा ऑक्शन संपन्न हुआ था, जहां 10 फ्रैंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों के बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी, जिसमें कई खिलाड़ी करोड़ों में बिके। जिसमें भारत के युवा विकेटकीपर ईशान किशन सबसे महंगे रहे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में दांव लगाया था। हालांकि ये युवा खिलाड़ी चोटिल होने के चलते एक भी मैच नहीं खेल सका।