ICC World Cup 2023
Babar Azam & Jos Buttle, Image Source-Twitter

ICC ODI World Cup 2023: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ शुरू होने से पहले बड़ी-बड़ी डिंगे हांकी जा रही थी, वर्ल्ड जीतने की बात की जा रही थी। कोई कह रहा था, हम ताबड़तोड़ बैज़बॉल के दम पर बाकी टीमों को बेदम कर देंगे, तो कोई अपने पैस अटैक से विपक्षी टीमों को डरा रहा था। अपने आप को मानों तुर्रम खां समझ रहे हो… लेकिन जैसे-जैसे वर्ल्ड कप का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है इनके दावें खोखले साबित हो रहे हैं, इनकी सबसे बड़ी मजबूती अब सबसे कमजोर कड़ी बन चुकी है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान की स्ट्रैंथ ने वर्ल्ड कप में तोड़ा दम

यहां हम बात कर रहे हैं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 30 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहे पाकिस्तान की… दोनों ही टीमें सबसे प्रबल दावेदार के रूप में मैदान फतेह करने उतरी थी, लेकिन वर्ल्ड कप के आधे सफर में ही दोनों की दावेदारी दम तोड़ दिया। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने भारत भूमि पर इतिहास रचने के इरादें के साथ कदम रखा था, लेकिन इतिहास रचने की आस में खुद ही इस वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में इतिहास बन गए।

ये भी पढ़े: ICC World Cup 2023: टीम इंडिया का टॉप-4 का टिकट है कंफर्म! रोहित शर्मा एंड कंपनी क्यों दिख रही है खिताब की प्रबल दावेदार?

इंग्लैंड का बैज़बॉल और पाकिस्तान का पेस बॉल का दांव पड़ गया उलटा

जी हां… वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार और वर्ल्ड कप 2023 की फेवरेट के रूप में देखी जा रही इंग्लैंड और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटकर बिखर गया है। इन दोनों टीमों का इस मेगा इवेंट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और अब वो टॉप-4 की रेस से लगभग पूरी तरह से बाहर हो गए। जिसके बाद उनकी सबसे बड़ी स्ट्रैंथ बैज़बॉल क्रिकेट और पेस बॉल की पोल खुल गई है। अब इंग्लैंड की बैज़बॉल रणनीति और पाकिस्तान की पेस अटैक में कहां चूक हुई, इसे जानना और समझना जरूरी बन जाता है।

इंग्लैंड के बैज़बॉल क्रिकेट ने तोड़ा दम, बिखर गए अरमान

क्रिकेट गलियारों में क्रिकेट के जनक इंग्लैंड का बदला हुआ अंदाज पिछले कुछ वक्त से सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जुगलबंदी में शुरू हुए बैज़बॉल स्टाइल ने जबरदस्त छाप छोड़ी, टेस्ट फॉर्मेट में उनका ये अंदाज खूब काम कर गया, जिसके साथ ही 2019 का वर्ल्ड कप हो या 2022 का टी20 वर्ल्ड कप हर मुकाम पर इंग्लैंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शैली ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम बना दिया।

इसके बाद क्रिकेट पंड़ित कह रहे थे कि इंग्लिश टीम को इस अंदाज के क्रिकेट शैली से रोकना मुश्किल होगा। इस तरह के अंदाज से इंग्लैंड ने डर का माहौल तो पैदा कर गया। लेकिन भारत की धीमी पिच पर उनका ये दांव चल नहीं सका। भारत में गेंद रूककर आती है और धीमी रहती है। इंग्लैंड अपने बैज़बॉल खेल को ज्यादातर पेस विकेट पर खेल रही थी। ऐसे में उनकी रणनीति यहां पर उलटी पड़ गई। अगर वो यहां के हालात और पिच कंडिशन के हिसाब से खेलते तो यहां उन्हें सफलता मिल सकती थी।

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 IND vs PAK: मैदान में नमाज पढ़ना सही तो फिर स्टेडियम में जय श्री राम के नारे कैसे गलत ?

अपना पेस अटैक पाकिस्तान के लिए बना गले की फांस, दावों की निकली हवा

बाबर की सेना ने जब हिंदुस्तान में डेरा डाला, तो बातें की जा रही थी, इसके आक्रमण से कोई बच नहीं पाएगा। सामने आने वाली हर सेना का काम तमाम हो जाएगा। इनके पैस अटैक को लेकर तरह-तरह की चर्चा थी। कोई स्विंग तो कोई रफ्तार की बात कर रहा था। इनकी पैस बॉलिंग ये कर देगी, वो कर देगी… तमाम तरह की चर्चा आम थी, लेकिन वर्ल्ड कप में उनका अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे इनके ये शिगुफे फुटने के बजाय फुस्स हो गए। ये टीम दावेदार की रेस से पिछड़ती चली गई और अब सेमीफाइनल में एन्ट्री करने की संभावना खत्म हो गई।

पाकिस्तान की ये हालात उनका अपने पेस अटैक पर उम्मीद से ज्यादा निर्भर रहने के कारण हुई है। उनकी टीम में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ और हसन अली जैसे पेसर थे, लेकिन इनमें कुछ हद तक शाहीन ही अपनी गेंदबाजी से कमाल कर पाए। भारत में स्पिन ट्रैक विकेट होती है, जिससे कोई अनजान नहीं है। लेकिन इन्होंने एक भी विकेट टेकिंग स्पिनर नहीं खिलाया। टीम में युवा उसामा मीर 3 मैच में 3 विकेट ले सके उसके अलावा तो बाकी के शादाब खान और मोहम्मद नवाज अब तक जूझते ही रहे हैं। इनकी पेस भी फुस्स और स्पिन भी बेदम होने के कारण टीम का ये हाल हुआ है।