300 Plus Run Chases In ODI : वनडे क्रिकेट में 300 प्लस के लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया का जलवा, जानें कितनी बार टीम इंडिया ने हासिल की है सफलता

Team India

300 Plus Run Chases In ODI. टी20 क्रिकेट का असर वनडे फॉर्मेट में भले ही नजर आने लगा है, लेकिन इसके बाद भी वनडे में 300 रन का स्कोर चेज करना हमेशा चुनौतीपूर्ण ही रहा है। इस फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 रन का स्कोर पार करने के बाद अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगती हैं। लेकिन भारत के खिलाफ कोई टीम 300 का स्कोर बनाने के बाद राहत की सांस नहीं ले सकती है, क्योंकि टीम इंडिया 300 या उससे ज्यादा रन को चेज में महारथ हासिल कर चुकी है।

वर्ष 1971 में वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई, जिसके बाद पहली बार 300 रन का स्कोर इंग्लैंड ने 1975 में भारत के खिलाफ बनाया था। लेकिन पहली बार 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने में सफलता 1992 में मिली, जब श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ये मुश्किल काम किया था।

ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

वनडे में भारत के नाम है सबसे ज्यादा 300स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड

हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर से 300 से ज्यादा रन लक्ष्य हासिल किया। भारत इसके साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास में 20 बार 300 प्लस रन का स्कोर चेज करने वाली इकलौती टीम बन गई है। इस मामले में बाकी टीमें भारत से बहुत पीछे हैं।

300+  रन को चेज में भारत के बाद इंग्लैंड का नंबर आता है। इंग्लैंड ने अब तक 13 बार ये कारनामा किया है, जिसे भारत की बराबरी करने में काफी वक्त लग जाएगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 11 और श्रीलंका ने भी 11 बार इस काम को अंजाम तक पहुंचाया है। बाकी टीमें इस मामले में भारत से तो कोसों दूर हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Teams Squad: एशिया कप 2022 में शामिल सभी टीमों का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

इसके बाद तो कई टीमें अब तक 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल कर चुकी हैं। जिस पर हम डालते हैं एक नजर…

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300+ रन का स्कोर चेज करने वाली टीमें

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300+ रन का स्कोर चेज करने वाली टीमें टीम 300+ रन चेज (वनडे फॉर्मेट)
भारत– 20
इंग्लैंड – 13
ऑस्ट्रेलिया -11
श्रीलंका -11
पाकिस्तान -9
न्यूजीलैंड- 8
दक्षिण अफ्रीका–7
बांग्लादेश– 5
आयरलैंड–4
जिम्बाब्वे– 3
वेस्टइंडीज–2
यूएई–2
कनाडा–1
स्कॉटलैंड1  
Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story