Women’s IPL 2023: अगले साल से होगा महिला आईपीएल, जानें कब और कितनी टीमों के बीच खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

0
Women's IPL 2023
Image Source- BCCI

Women’s IPL 2023. क्रिकेट जगत में आज इंडियन प्रीमियर लीग अपने आप में सबसे बड़ी टी20 लीग बन चुकी है। बीसीसीआई के बैनर तले आईपीएल की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार ऊंचा होता जा रहा है, जो अपने सफलतम 15 साल पूरे कर चुका है। इस सबसे बड़ी केशरिच लीग में खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसता है, तो वहीं स्टेडियम भी दर्शकों से खचाखच भरा रहता है।

अगले साल से होगी महिला आईपीएल की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग के इस जबरदस्त वर्चस्व के बीच पिछले कुछ सालों से महिला आईपीएल की मांग ने खूब जोर पकड़ा। बीसीसीआई पर क्रिकेट फैंस की तरफ इस बात को लेकर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था कि जब पुरूषों का आईपीएल इतना सफल रहा है तो महिलाओं की आईपीएल की शुरुआत में इतनी देर क्यों | बोर्ड इसे लेकर कुछ साल से लगातार प्लानिंग कर रही थी ,और आखिरकार इस साल महिला आईपीएल कराने की घोषणा हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए इन प्रमुख टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान, जानें कौन सी टीम दिख रही सबसे मज़बूत

इसी साल आईपीएल के 15वें सीजन के ठीक पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले साल से महिला आईपीएल का आयोजन कराने की तस्वीर साफ कर दी है। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली महिला बिग-बैश लीग की तरह ही वूमंस आईपीएल अपने पांव जमाने की पूरी कोशिश करेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई जिस तरह से गंभीर दिखायी देता है, उसी गंभीरता से अब वो महिलाओं की इस लीग को लेकर रूचि ले रहा है। जिसके बाद से फैंस को भी वूमंस आईपीएल 2023 का बेसब्री से इंतजार है।

6 टीमों के बीच होगा महिला आईपीएल का आयोजन

पुरुषों के बीच खेले जाने वाले इस लीग का बहुत ही खास नाम हो चुका है, जिसके बाद बीसीसीआई ने महिलाओं की टी20 लीग को लेकर भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। इस साल 25 मार्च को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने एक बैठक के दौरान महिला आईपीएल के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है और 6 टीमों के बीच आईपीएल की तर्ज पर ही टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया है।

माना जा रहा है कि वूमंस आईपीएल के पहले सीजन का आयोजन अगले साल मार्च-अप्रेल में कराया जा सकता है, साथ ही ये भी संभावना है कि उस दौरान शेड्यूल नहीं जमने पर सितंबर में भी इस लीग का आयोजन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Legends League Cricket 2022: क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज एक बार फिर से होंगे मैदान में, लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू,स्क्वॉड और ब्रॉडकास्टर

2018 से बीसीसीआई ने शुरू किया है महिला टी20 चैलेंज

बीसीसीआई ने वूमंट टी20 लीग की आधारशिला साल 2018 में ही रख दी थी, जब महिला टी20 चैलेंज नाम से सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर टीमों की घोषणा कर 1 मैच का आयोजन कराया गया। इसके बाद 2019 में एक और टीम की एन्ट्री हुई जिसे वेलोसिटी नाम दिया गया।

2020 में भी दुबई में 3 टीमों के बीच महिला टी20 चैलैंज का आयोजन किया गया, लेकिन 2021 में कोरोना काल से एक साल का ब्रेक लग गया। इस वर्ष इन्हीं 3 टीमों के बीच 4 मैचों का ये टूर्नामेंट खेला गया और अब आने वाले साल 6 टीमें शामिल होंगी और महिला टी20 चैलेंज का नाम बदलकर महिला आईपीएल कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक में एक या दो नहीं बल्कि तीन बार हो सकती है भिड़ंत, जानें कैसे बन सकता है समीकरण

महिला आईपीएल के प्रायोजक

महिला आईपीएल की 6 टीमों के स्पांसर्स की बात करें तो इसे लेकर आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजी महिला टीम को भी स्पोंसर करने में दिलचस्पी ले रही हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम सामने आ रहा है।

ऐसे में बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि महिला आईपीएल टीमों को स्पोंसर करने के लिए सबसे पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद उनके पूरा ना होने पर फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन किया जाएगा।

Previous articleAsia Cup 2022: Full Schedule, Time Table In IST, Venue, Format, Team List, And Squads
Next articleAsia Cup 2022: 1 Player From Each Team Who Can Win The Match Single-Handedly