Legends League Cricket
Image Source- financialexpress.com

Legends League Cricket 2. क्रिकेट इतिहास में एक से एक महान खिलाड़ी हुए हैं। इनमें से जिन दिग्गज क्रिकेटरों ने पिछले कुछ सालों में अपने करियर को अलविदा कह दिया वो अब एक बार फिर से मैदान में उतरने जा रहे हैं। फैंस के लिए एक बार फिर से अपने पूर्व सुपर हीरोज को देखने का मौका मिलगा। क्योंकि क्रिकेट जगत के कई बड़े और नामचीन क्रिकेटर्स एक बार फिर से मैदान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत में इस टीम का रहा है पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड

संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स एक फिर से दिखेंगे मैदान में

रिटायरमेंट ले चुके क्रिकेटर्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन इसी साल की शुरुआत में हुआ था, जिसका दूसरा एडिशन शुरू होने जा रहा है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 की शुरुआत अगले महीनें से होने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के 10 देशों के कुल 110 से ज्यादा पूर्व क्रिकेटर्स शामिल होंगे।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री की देखरेख में शुरू हुई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स की ये लीग इस बार बहुत ही खास होने जा रहा है। जहां इस लीग में टीमों की संख्या बढ़ने के साथ ही मैचों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। इतना ही नहीं सभी मैच भारत में आयोजित होंगे।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

17 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा लीजेड्स क्रिकेट लीग-2

इसी साल जनवरी में ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला सीजन खेला गया था। जिसमें 3 टीमें शामिल की गई थी। लेकिन सितंबर-अक्टूबर में होने वाले दूसरे संस्करण में 4 टीमों के बीच कुल 15 मैचों तक जंग चलेगी। इन 4 अलग-अलग टीमों की फ्रेंचाइजी का ऐलान कुछ ही दिनों में तय हो जाएगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सत्र में इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जॉयंट्स की टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनके बीच कुल 7 मैच खेले गए थे, लेकिन इस बार इसे और भी ज्यादा वैराइटी देने की कोशिश की है, क्योंकि इस बार भारत के 6 अलग-अलग शहरों में कुल 15 मैचों का आयोजन किया जाएगा। ये मैच जोधपुर, लखनऊ, राजकोट, दिल्ली, कटक और कोलकाता में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, टाइम टेबल, और टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड