ICC ONE DAY RANKING :आईसीसी वन डे रैंकिंग में बाबर आगे कोहली पीछे,पर ये कुछ दिनों की बात है

0
Ind vs Pak Asia Cup 2023

पब्लिश्ड- 15th April , अपडेटेड – 1 June

शिखर पर पहुंचना आसान है लेकिन वहाँ पर टिके रहना काफी मुश्किल | पर इस बात को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने झुठला दिया,जो लगातार 1258 दिनों ( 41 महीने ) तक आईसीसी की वन डे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर रहे |

यहाँ ये चर्चा इसलिए हो रही कि क्योंकि बुधवार को आईसीसी की नई रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम मामूली अंकों से कोहली को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए |

यह उपलब्धि बाबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 रनों की पारी खेलने और इससे 13 अंकों की रेटिंग मिलने के बाद हासिल हुई |

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई का नया केंद्रीय अनुबंध,धोनी लिस्ट से बाहर

बाबर आजम के 865 अंक हैं जबकि विराट कोहली उनसे सिर्फ 8 अंक पीछे ( 857 ) हैं |

बाबर से पहले पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज वन डे में शीर्ष पर रह चुके हैं | जाहिर अब्बास,जावेद मियांदाद और मुहम्मद यूसुफ |

चूँकि अभी भारतीय टीम अगले कुछ महीने कोई वन डे नहीं खेलने वाली इसलिए बाबर कुछ दिनों/महीनों तक शीर्ष पर रह सकते हैं | क्योंकि आईसीसी वन डे रैंकिंग में शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर 825 अंकों के साथ रोहित शर्मा विराजमान हैं | इस सूची में अन्य दो बल्लेबाज न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच हैं |

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

आईसीसी रैंकिंग का इतिहास

आईसीसी ने रैंकिंग और रेटिंग की ये प्रणाली टेड डेक्सटर के सुझाव पर 1987 में शुरू की थी | पहले सिर्फ टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग होती थी | वन डे के लिए 1998 में अलग से रैंकिंग शुरू हुई | हर बल्लेबाज को मैच में 1000 में से पॉइंट्स मिलते हैं | मतलब ,जैसे कोहली के 857 अंक हैं यानि उन्हें 1000 में से 857 अंक मिले हैं |

Previous articleIPL 2021: SRH vs RCB Match 6,रॉयल्स चैलेंजर्स ने सन राइज़र्स के जबड़े से जीत छीनी
Next articleIPL 2021: DC vs RR Match 7, दिल्ली को 3 विकेट से मात देकर राजस्थान ने आईपीएल 2021 में पहली जीत दर्ज की