Asia Cup 2023 Schedule: जानें एशिया कप का आगाज कब, कहाँ होगा, मैचों का प्रसारण और भारतीय समय

0
Asia Cup 2023
Image Source: ICC

Asia Cup 2023 Schedule: एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup) के 16वें संस्करण की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। इस मेगा इवेंट का कुछ ही दिनों के बाद आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे फॉर्मेट में एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रहा है, जिसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को होगा। हाईब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट के मैच होस्ट पाकिस्तान के साथ ही श्रीलंका में आयोजित होंगे।

30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा एशिया कप

एशिया कप के इस बार के सत्र में कुल 6 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। इसमें भारत के साथ ही मेजबान पाकिस्तान और नेपाल की टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। तो वहीं ग्रुप-बी में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें मौजूद हैं। इसमें ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। तो वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होगा।

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: Akash Chopra Snubbed As ACC Announces Commentators List For The Tournament

तो चलिए हम इस आर्टिकल में आपको बताते हैं एशिया कप का फुल शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग और वो सब कुछ जो जानना चाहते हैं आप

Asia Cup 2023 लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग

एशिया कप 2023 को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, वो इन मैचों के लाइव टेलिकास्ट के बारे में जरूर जानना चाहेंगे। तो आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट के होने वाले सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। जिसकी ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जहां आप हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर देख सकते हैं, तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में देख सकते हैं। इसके डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो ये मैच डिज्नी हॉट स्टार पर भी प्रसारित होंगे, ऐसे में आप मोबाइल पर भी मजा ले सकते हैं।

किस-किस वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच

एशिया कप 2023 संस्करण वैसे कुछ ज्यादा बड़ा नहीं है। जहां कुल 13 मैच ही खेले जाने हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है, जहां इनमें से केवल 4 मैच ही खेले जाएंगे। तो वहीं श्रीलंका में फाइनल और भारत के सभी मैच सहित 9 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान में मैच के लिए मुल्तान और लाहौर 2 वेन्यू घोषित किए गए हैं, तो वहीं श्रीलंका में मैच कोलंबो और कैंडी में होंगे। सबसे ज्यादा 8 मैच कोलंबो में खेले जाने तय किए गए हैं।

देखिए पूरा शेड्यूल (एशिया कप 2023)

क्र.सं.दिनांक         मैचस्थानसमय
1.30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान3.30 PM
2.31 अगस्तश्रीलंका बनाम बांग्लादेशकैंडी1.00 PM
3.2 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानकैंडी1.00 PM
4.3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानलाहौर1.30 PM
5.4 सितंबरभारत बनाम नेपालकैंडी1.00 PM
6.5 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानलाहौर3.30 PM
7.6 सितंबरए-1 बनाम बी-2लाहौर3.30 PM
8.9 सितंबरबी-1 बनाम बी-2कोलंबो2.00 PM
9.10 सितंबरए-1 बनाम ए-2कोलंबो2.00 PM
10.12 सितंबरए-2 बनाम बी-1कोलंबो2.00 PM
11.14 सितंबरए-1 बनाम बी-1कोलंबो2.00 PM
12.15 सितंबरए-2 बनाम बी-2कोलंबो2.00 PM
13.17 सितंबरफाइनल (TBD)कोलंबो2.00 PM
Previous articleIPL 2024 Auction: Four Players Punjab Kings (PBKS) Can Target In The Auction
Next articleCaribbean Premier League (CPL) 2023 Points Table And Standings