जब पेले को सिर्फ जूते के फीते बाँधने के लिए 93 लाख रूपये मिले

0

खिलाड़ियों,सेलेब्रिटीज़ आदि को किसी ब्रांड या उत्पाद के प्रचार के लिए करोड़ों मिलते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी को सिर्फ जूते के फीते बाँधने के लिए 93 लाख रूपये मिले हों ?

यह अविश्वसनीय लेकिन सच है,और जिन्हें इतने पैसे मिले वो भी कोई मामूली आदमी नहीं बल्कि फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी पेले थे |

अमेरिका की लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,महान पेले को 1970 के फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में अपने जूते के फीते बाँधने के लिए,93 लाख की भारी भरकम राशि दी गई थी |

प्यूमा कंपनी का ऑफर

दरअसल 1970 के फुटबॉल विश्व कप फाइनल से पहले प्यूमा कंपनी ने ब्राज़ील टीम के पास, हंस हनिंगसन जो कि एक रिपोर्टर थे,अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा | हनिंगसन ने उस वक्त पेले को 25000 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 18 लाख ) और अगले चार वर्षों में 1 लाख डॉलर देने की बात की | इसके अलावा इस डील में प्यूमा ब्रांड के स्नीकर्स जूतों की बिक्री का कुछ हिस्सा भी दिया जाना था,यह राशि कितनी थी,इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया |

पेले हनिंगसन से परिचित थे और उन्होंने एक डील को स्वीकार किया जिसके तहत मैच शुरू होने से पहले,प्लान के मुताबिक पेले मैच रेफरी से कुछ समय माँगा और मैदान में प्यूमा कंपनी के स्नीकर्स के फीते बाँधे | ऐसा करते वक्त सारे कैमरे पेले की ओर फोकस हो गए | प्यूमा ने ऐसा करके अपनी प्रतिद्वंदी एडिडास को तगड़ी मात दे दी | कहते हैं तभी से खेल सामान बनाने वाली बड़ी कंपनियों के बीच स्नीकर्स वार शुरू हो गया |

वैसे यह डील प्यूमा कंपनी की एम्बुश मार्केटिंग का हिस्सा थी,क्योंकि पेले उस वक्त न तो एडिडास और न ही प्यूमा कंपनी को एंडोर्स करते थे | बल्कि उस वक्त पेले का करार इंग्लैंड की स्टायलो के साथ था |

Previous articleICC WTC 2023: World Test Championship Full Schedule 2021-23, New Points System
Next articleRonaldo vs Messi: Goals, Stats, Awards, Net Worth, Who Is The Best?