स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम और फैंस के एक पोल में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया है | इस पोल में सचिन को श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा से कड़ी टक्कर मिली | स्टार स्पोर्ट्स के इस कमेंट्री पैनल में पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, गेंदबाज,इरफान पठान,आकाश चोपड़ा और कुछ अन्य लोग शामिल थे |

सचिन के नाम की घोषणा,बीते ज़माने के धाकड़ बल्लेबाज और वर्तमान के सर्वश्रेष्ठ कंमेंटेटर में से एक सुनील गावस्कर ने की |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 Orange Cap : कौन जीतेगा आईपीएल 2021 का ऑरेंज कैप ?

चुनने वाली ज्यूरी में कौन-कौन शामिल थे

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से बल्लेबाज, गेंदबाज,कप्तान और ऑलराउंडर चार वर्गों में में से एक महान खिलाड़ी को चुना गया। इसके लिए बल्लेबाजी में सचिन , कुमार संगकारा,जैक कैलिस,स्टीव स्मिथ, गेंदबाजों की केटेगरी में मुरलीधरन, शेन वॉर्न,ग्लेन मैक्ग्रा,डेल स्टेन,ऑलराउंडर की श्रेणी में जैक कैलिस,एंड्रयू फ्लिंटॉफ,रविचंद्रन अश्विन,बेन स्टोक्स,और कप्तानों की श्रेणी में विराट कोहली,स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ, को नामित किया गया था।

इन नामित खिलाड़ियों में से 21वीं सदी के महान खिलाड़ियों को चुनने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने 50 सदस्यीय जूरी का गठन किया था जिसमें गावस्कर, वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज इयान बिशप, गौतम गंभीर हरभजन सिंह, स्कॉट स्टायरिस,शेन वॉटसन,और कुछ कोच एवं खेल पत्रकार शामिल थे। स्टार स्पोर्ट्स ने इस कवायद में क्रिकेट फैन्स को भी जूरी का हिस्सा बनने का मौका दिया था।

ये भी पढ़ें : फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी को श्रद्धांजलि

सचिन के रिकॉर्ड

सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं | तेंदुलकर ने टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं | इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक लगाए हैं,इनके पीछे 45 शतक के साथ जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं |

संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक दर्ज हैं और वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं | हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संगाकारा छठे नंबर पर हैं |

तेंदुलकर ने 8 साल पूर्व ही 2013 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया था,इतने वर्षों बाद भी सदी का महान बल्लेबाज चुना जाना,इस रिकॉर्डधारी खिलाड़ी की महानता को ही दर्शाता है |