Pakistan Super League (PSL) 2023: शेड्यूल, वेन्यू, टीम लिस्ट, कप्तान, फॉर्मेट, सभी टीमों के खिलाड़ियों की सूची और ब्रॉडकास्ट चैनल

0
Pakistan Super League 2023
Image Source- PCB/PSL

अपडेटेड : 16 दिसंबर 2022

Pakistan Super League 2023: Schedule, Team List, Squads. विश्व क्रिकेट गलियारों में पिछले करीब एक दशक से सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। प्रशंसकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता के कारण क्रिकेट की दुनिया में एक के बाद एक कई देशों ने अपने यहाँ टी20 लीग की शुरुआत की | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बैनर तले साल 2016 से पाकिस्तान सुपर लीग के नाम से टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

पिछला सीजन लाहौर कलंदर्स ने अपने नाम किया था जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड अब तक दो बार यह ख़िताब जीत चुकी है | पीएसएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जहां पाकिस्तान के तमाम बड़े दिग्गज, स्टार और युवा खिलाडियों के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ी भी गेंद और बल्ले से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे। ऐसे में इस लीग पर भी दुनिया के हजारों-लाखों क्रिकेट फैंस की नजरें जा टिकी हैं।

ये भी पढ़ें: South Africa T20 League: कब से शुरू होगा? शेड्यूल, सभी टीमों का स्क्वाड, होम ग्राउंड, और वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

इस रोमांच के बीच अब फैंस पाकिस्तान की इस टी20 लीग को लेकर भी सभी बातें जानना चाहेंगे। जिसमें टूर्नामेंट के शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, टाइमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड से लेकर हर चीज शामिल है। तो आईए जानते हैं वो हर अपडेट जो अब तक पीएसएल के सीजन 8 को लेकर आ चुकी हैं।

कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित इस टी20 लीग के पहले सीजन में पांच टीमें थीं,दूसरे सीजन में मुल्तान सुल्तांस छठी टीम इसका हिस्सा बनी | इस बार भी इतनी ही टीमें खेलेंगे।

पाकिस्तान सुपर लीग सीजन-8: टीम और कप्तान

टीमकप्तान
इस्लामाबाद यूनाइटेडशादाब खान
कराची किंग्सबाबर आजम
लाहौर कलंदर्सशाहीन शाह अफरीदी
पेशावर जाल्मीवहाब रियाज
क्वेटा ग्लेडिएटर्ससरफराज अहमद
मुल्तान सुल्तांसमोहम्मद रिजवान

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Mini Auction: एक बार फिर से मिनी ऑक्शन के वेन्यू में बदलाव, जानें कब और कहां पर सजेगा खिलाड़ियों की नीलामी का बाजार

आगे पढ़ें,,,,,,

1
2
Previous articleICC T20 World Cup 2022: Predicting Top 5 Batters Who Can Score The Most Runs In The Tournament
Next articleIPL 2023 Auction: 4 Players Who Can Get The Highest Bid