IPL Auction 2024 Players Base Price
IPL 2024 Auction, Image Source-Twitter

IPL 2024 Auction: एक बार फिर से क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा बाजार सजने जा रहा है। जहां खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त होनी है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का मंच सज चुका है, जहां दुबई में 19 दिसंबर को होने वाली इस नीलामी प्रक्रिया में एक बार फिर से देश-विदेश के कईं छोटे-बड़े सितारें उतरने जा जा रहे हैं। इस ब्रांड टी20 लीग के लिए होने वाले इस ऑक्शन में कईं बड़े नाम भी देखने को मिलेंगे, जिन पर ऑक्शन में शामिल होने वाली 10 फ्रेंचाइजी की नजरें लगी होंगी।

1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए कराया है रजिस्ट्रेशन

आईपीएल 2024 से पहले सजने जा रहे इस बाजार में दुनियाभर के कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से 830 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आवेदन किया है, तो वहीं 336 विदेशी खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से 30 नवंबर तक सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए आवेदन करने की डैड लाइन दी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। 1166 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में 212 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल लिया है। इसके अलावा बचे सभी खिलाड़ी अनकैप्ड होंगे।

ये भी पढ़ें- PSL 2024 Foreign Players List: पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल विदेशी खिलाड़ियों की सूची पर एक नजर

10 फ्रेंचाइजी को भरने हैं 77 स्लॉट, दांव पर होंगे 262.95 करोड़ रुपये

जब इस मेगा टी20 लीग में हिस्सा ले रही फ्रेंचाइजी के लिए खाली स्लॉट की बात करें तो सभी 10 टीमों को मिलाकर अपने कुल 77 स्लॉट भरने हैं। जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली है। इसके लिए मैदान में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजियों के पास बचे स्लॉट को पूरा करने के लिए 262.95 करोड़ रुपये की राशि शेष है, क्योंकि इस बार सभी फ्रेंचाइजी ते पर्स में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो 95 करोड़ रुपये से होते हुए 100 करोड़ रुपये जा पहुंची है। ऐसे में ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपनी योजना में शामिल खिलाड़ियों पर दांव खेलने के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आने वाली हैं।

7 बेस प्राइज में किया गया है खिलाड़ियों को डिवाइड

IPL 2024 Auction के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज भी तय कर लिया है। जिसमें भारत से लेकर विदेशी तमाम खिलाड़ियों की बेस प्राइज भी सामने आ चुकी हैं। जिसमें 2 करोड़ रुपये की हाईएस्ट आधार मूल्य में कुल 25 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें भारत के केवल 4 ही खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में 19 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। साथ ही 1 करोड़ की आधार मूल्य में 16 खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं, तो वहीं 50 लाख रुपये की वेल्यू में 23 खिलाड़ी मैदान में होंगे। इसके अलावा 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये की श्रेणियां भी होंगी।

2 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ी

क्र.सं.खिलाड़ीदेशबेस प्राइज
1शार्दुल ठाकुरभारत2 करोड़ रुपये
2.केदार जाधवभारत2 करोड़ रुपये
3.हर्षल पटेलभारत2 करोड़ रुपये
4.उमेश यादवभारत2 करोड़ रुपये
5.मुजीब उर रहमानअफगानिस्तान2 करोड़ रुपये
6.एंजेलो मैथ्यूजश्रीलंका2 करोड़ रुपये
7.मुस्तफीजुर रहमानबांग्लादेश2 करोड़ रुपये
8.हैरी ब्रुकइंग्लैंड2 करोड़ रुपये
9.टॉम बंटनइंग्लैंड2 करोड़ रुपये
10.जैमी ओवरटनइंग्लैंड2 करोड़ रुपये
11.बेन डकेटइंग्लैंड2 करोड़ रुपये
12.आदिल रशिदइंग्लैंड2 करोड़ रुपये
13.डेविड विलीइंग्लैंड2 करोड़ रुपये
14.क्रिस वोक्सइंग्लैंड2 करोड़ रुपये
15.पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया2 करोड़ रुपये
16.सीन एबॉटऑस्ट्रेलिया2 करोड़ रुपये
17.मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया2 करोड़ रुपये
18.जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया2 करोड़ रुपये
19.ट्रेविस हेडऑस्ट्रेलिया2 करोड़ रुपये
20.जोश इंगलिसऑस्ट्रेलिया2 करोड़ रुपये
21.स्टीवन स्मिथऑस्ट्रेलिया2 करोड़ रुपये
22.लॉकी फर्ग्यूसनन्यूजीलैंड2 करोड़ रुपये
23.रासी वानडेर डुसेनदक्षिण अफ्रीका2 करोड़ रुपये
24.गेराल्ड कॉएट्जीदक्षिण अफ्रीका2 करोड़ रुपये
25.राइली रोसोदक्षिण अफ्रीका2 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Auction RCB: रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की सूची, स्लॉट, शेष राशि और ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है आरसीबी

1.5 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ी

क्र.सं.खिलाड़ीदेशबेस प्राइज
1मोहम्मद नबीअफगानिस्तान1.5 करोड़ रुपये
2.डेनियल वौरेलऑस्ट्रेलिया1.5 करोड़ रुपये
3.टॉम कुरैनइंग्लैंड1.5 करोड़ रुपये
4.मर्चेंट डी लांगेदक्षिण अफ्रीका1.5 करोड़ रुपये
5.क्रिस जॉर्डनइंग्लैंड1.5 करोड़ रुपये
6.डेविड मलानइंग्लैंड1.5 करोड़ रुपये
7.टायमल मिल्सइंग्लैंड1.5 करोड़ रुपये
8.फिल सॉल्टइंग्लैंड1.5 करोड़ रुपये
9.क्रिस लिनऑस्ट्रेलिया1.5 करोड़ रुपये
10.मोइसेस हेनरिक्सऑस्ट्रेलिया1.5 करोड़ रुपये
11.केन रिचर्डसनऑस्ट्रेलिया1.5 करोड़ रुपये
12.डेनियल सैम्सऑस्ट्रेलिया1.5 करोड़ रुपये
13.कोरी एंडरसनन्यूजीलैंड1.5 करोड़ रुपये
14.कॉलिन मुनरोन्यूजीलैंड1.5 करोड़ रुपये
15.टिम साउदीन्यूजीलैंड1.5 करोड़ रुपये
16.जेम्स नीशेमन्यूजीलैंड1.5 करोड़ रुपये
17.कॉलिन इंग्रामदक्षिण अफ्रीका1.5 करोड़ रुपये
18.जेसन होल्डरवेस्टइंडीज1.5 करोड़ रुपये
19.शेरफन रदरफॉर्डवेस्टइंडीज1.5 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के रिटेन खिलाड़ियों की सूची, शेड्यूल, कब और कहां खेला जा सकता है लीग, जानें सबकुछ एक नजर में

1 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ी

क्र.सं.खिलाड़ीदेशबेस प्राइज
1गस एटकिंसनइंग्लैंड1 करोड़ रुपये
2.सैम बिलिंग्सइंग्लैंड1 करोड़ रुपये
3.मार्टिन गुप्टिलन्यूजीलैंड1 करोड़ रुपये
4.माइकल ब्रेसवेलन्यूजीलैंड1 करोड़ रुपये
5.काइल जैमीसनन्यूजीलैंड1 करोड़ रुपये
6.एडम मिल्नेन्यूजीलैंड1 करोड़ रुपये
7.डैरिल मिचेलन्यूजीलैंड1 करोड़ रुपये
8.डार्सी शॉर्टऑस्ट्रेलिया1 करोड़ रुपये
9.राइली मैरेडिथऑस्ट्रेलिया1 करोड़ रुपये
10.एश्टन टर्नरऑस्ट्रेलिया1 करोड़ रुपये
11.एश्टन एगरऑस्ट्रेलिया1 करोड़ रुपये
12.वेन पार्नेलदक्षिण अफ्रीका1 करोड़ रुपये
13.ड्वेन प्रिटोरियसदक्षिण अफ्रीका1 करोड़ रुपये
14.अल्जारी जोसेफवेस्टइंडीज1 करोड़ रुपये
15.रोवमैन पॉवेलवेस्टइंडीज1 करोड़ रुपये
16.डेविड विजेनामीबिया1 करोड़ रुपये
   

50 लाख रूपये की बेस प्राइज वाले खिलाड़ी

क्र.सं.खिलाड़ीदेशबेस प्राइज
1वरुण आरोनभारत50 लाख रुपये
2.केएस भरतभारत50 लाख रुपये
3.मनीष पांडेभारत50 लाख रुपये
4.शिवम मावीभारत50 लाख रुपये
5.जयदेव उनादकटभारत50 लाख रुपये
6.शाहबाज नदीमभारत50 लाख रुपये
7.धवल कुलकर्णीभारत50 लाख रुपये
8.बरिंदर सरनभारत50 लाख रुपये
9.संदीप वॉरियरभारत50 लाख रुपये
10.चेतन साकरियाभारत50 लाख रुपये
11.मंदीप सिंहभारत50 लाख रुपये
12.हनुमा विहारीभारत50 लाख रुपये
13.करुण नायरभारत50 लाख रुपये
14.सिद्धार्थ कौलभारत50 लाख रुपये
15.रचिन रवीन्द्रन्यूजीलैंड50 लाख रुपये
16.रेहान अहमदइंग्लैंड50 लाख रुपये
17.ब्रेडॉन कर्सइंग्लैंड50 लाख रुपये
18.रिचर्ड ग्लीसनइंग्लैंड50 लाख रुपये
19.ओली पोपइंग्लैंड50 लाख रुपये
20.ल्यूक वुडइंग्लैंड50 लाख रुपये
21.जॉर्ज स्क्रीमशॉइंग्लैंड50 लाख रुपये
22.सैमुअल हैनइंग्लैंड50 लाख रुपये
23.जॉर्ज गार्टनइंग्लैंड50 लाख रुपये