ICC ODI World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में दिग्गजों को पीछे छोड़ बने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

0
ICC WC 2023
Mohammed Shami Image Source-BCCI Twitter

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में शुक्रवार को टीम इंडिया ने लगातार 7वीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में आधिकारिक रूप से प्रवेश कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 302 रनों के बड़े मार्जिन से मात दी है। भारतीय टीम ने लंका फतेह करने के में एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा योगदान दिया और वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए इतिहास रच दिया।

शमी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

भारतीय टीम के 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाजों को पूरी तरह से नस्तेनाबूत करते हुए केवल 18 रन खर्च 5 विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही शमी ने भारत के लिए विश्व कप इतिहास में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वो इस गेंदबाजी प्रदर्शन के बूते वर्ल्ड कप करियर में अपने 45 विकेट पूरे कर चुके हैं और वो भारत के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़े- ICC World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही कर दिया कमाल, वर्ल्ड कप में भारत के लिए रचा इतिहास

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप इतिहास में पूरे किए 45 विकेट

भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने पूर्व महान गेंदबाजों जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के सबसे ज्यादा 44-44 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे करते हुए अपने वर्ल्ड कप करियर में 45 विकेट पूरे कर लिए हैं। शमी ने अपने 14वें मैच में ही इस मील के पत्थर को पार कर लिया है। इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ 44 विकेट के साथ पहले नंबर पर थे। जिसमें जहीर खान ने 23 मैचों में 44 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं श्रीनाथ को 44 विकेट लेने में 34 मैच लगे थे। लेकिन यहां मोहम्मद शमी तो बहुत ही तेज निकले और केवल 14 मैच में ही इन दोनों दिग्गजों को पार कर दिया।

2015 से वर्ल्ड कप में खेल रहे मोहम्मद शमी के वर्ल्ड कप करियर की बात करें तो वो अब तक खेले गए 14 मैचों में 12.91 की असाधारण औसत और 15.75 की स्ट्राइक रेट से केवल 4.91 की इकॉनोमी से रन खर्च कर 45 विकेट पूरे कर लिए हैं। जिसमें उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा 4 बार किया है, तो वहीं एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल तीसरी बार किया है।

वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के टॉप-5 गेंदबाज

गेंदबाजमैचविकेट
मोहम्मद शमी1445
जहीर खान2344
जवागल श्रीनाथ3444
जसप्रीत बुमराह1633
अनिल कुंबले1831

वर्ल्ड कप 2023 में शमी का कहर, 3 मैच में झटके 14 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपा रहे हैं। मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 लगातार मैचों में बाहर रहना पड़ा था, लेकिन इसके बाद जब से मौका मिला है, विरोधी बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हो रहे हैं। जहां वो अब तक इस वर्ल्ड कप में खेले केवल 3 मैचों में ही 14 विकेट झटक चुके हैं। इसमें उन्होंने 2 बार फाइव विकेट हॉल किया है तो वहीं 1 बार 4 विकेट झटके हैं। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट झटके तो अब एक बार फिर से श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए।

Previous articleICC ODI World Cup 2023: Points Table (India On Top), Most Runs & Wickets After IND vs SL Match
Next articleICC ODI Rankings: Team (India On No. 1), Batsmen And Bowler Rankings After IND vs SL Match