ICC World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही कर दिया कमाल, वर्ल्ड कप में भारत के लिए रचा इतिहास

0
ICC World Cup 2023
Mohammed Shami In Action Against New Zealand, Image Source-BCCI

ICC ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रविवार को वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में मौका मिलते ही जलवा दिखाया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले चारों ही मैचों में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर बैठाएं रखा। आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी को प्लेइंग-11 में मौका मिलते ही उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। शमी ने इस मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए किवी टीम की कमर तोड़ दी और 5 विकेट लेकर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को पछाड़ दिया है।  

मोहम्मद शमी ने अनिल कुंबले को किया पीछे

भारत के 33 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप में पहली बार अवसर मिला, जिसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट झटका और इस विकेट को हासिल करते ही पूर्व लीजेंड गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे करते हुए भारत के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। अनिल कुंबले ने वर्ल्ड कप में 18 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए थे, तो वहीं मोहम्मद शमी ने उनके इस रिकॉर्ड को केवल 12वें मैच ही ध्वस्त करते हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के तीसरे सबसे सफलतम गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़े- ICC World Cup 2023: टीम इंडिया का टॉप-4 का टिकट है कंफर्म! रोहित शर्मा एंड कंपनी क्यों दिख रही है खिताब की प्रबल दावेदार?

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में 12 मैचों में पूरे किए 36 विकेट

इस मैच में मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में दिखे, जहां उन्होंने पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर दिया, इसके बाद लगातार सटिक गेंदबाजी करते हुए केवल 54 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। विकेट के इस पंजे के साथ ही वो अब वर्ल्ड कप में 12 मैच खेलकर 36 विकेट ले चुके हैं। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप के इतिहास में अब मोहम्मद शमी से आगे केवल पूर्व दो दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ही हैं।

जहीर खान ने 23 मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीनाथ ने 34 मैचों में 44 विकेट झटके हैं। शमी का वर्ल्ड कप में जबरदस्त रिकॉर्ड है, जिन्होंने 12 मैचों में 15.02 की औसत और 17.69 की स्ट्राइक रेट से 36 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट और 3 बार 4 विकेट हॉल किया है।

शमी ने विकेट के पंजे से किवी टीम का किया शिकार

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले में मोहम्मद शमी को लगातार 4 मैचों में बाहर रहने के बाद चांस दिया गया। शार्दुल ठाकुर के स्थान पर टीम में लौटे शमी ने यहां अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से पहले चारों मैचों में बाहर रहने की कसर एक ही मैच में पूरी करते हुए केवल 54 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रन पर समेट दिया।

वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

गेंदबाजमैचविकेट
जहीर खान2344
जवागल श्रीनाथ3444
मोहम्मद शमी1236
अनिल कुंबले1831
जसप्रीत बुमराह1429
Previous articleICC ODI World Cup 2023: Top 5 Most Centuries Quinton de Kock On Top!
Next articleICC ODI World Cup 2023: Points Table (India On Top), Most Runs & Wickets After IND vs NZ Match