ODI World Cup 2023 Warm-up Matches Schedule
Image Source: BCCI

ICC World Cup 2023 Warm-up Matches Schedule: वनडे क्रिकेट फॉर्मेट के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का काउंट डाउन चल रहा है, जैसे-जैसे दिन निकलते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही इस महाकुंभ की सुगबुहाहट भी तेज होती जा रही है। 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए सभी 10 टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं, जो वर्ल्ड क्रिकेट के सामने अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। इस वक्त ये तमाम टीमें इन दिनों मैदान में कड़ी मेहनत कर रही हैं और जमकर पसीना बहा रही हैं। जिनकी नजरें 19 नवंबर को होने वाले खिताबी जंग को अपने नाम करने पर हैं।

वर्ल्ड कप से पहले 29 सितंबर से शुरू होंगे वॉर्म अप मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आगाज से पहले इसमें हिस्सा ले रही सभी टीमों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा। जहां इन टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच होने वाले हैं। इस महाकुंभ के बिगुल बजने से करीब एक सप्ताह पहले यानी 29 सितंबर से अभ्यास मैचों का रोमांच देखने को मिलेगा। पिछले ही दिनों बीसीसीआई ने प्रैक्टिस मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जहां 4 दिन में कुल 10 मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: सभी टीमों का स्क्वॉड और इंजरी लिस्ट एक नजर में

3 स्टेडियम में खेले जाएंगे 10 प्रैक्टिस मैच

बीसीसीआई ने वॉर्म अप मैचों के लिए 3 स्टेडियम के नाम तय किए हैं, जहां हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम को अभ्यास मैचों की मेजबानी दी गई है। इन 3 मैदानों में कुल 10 मैच खेले जाएंगे, जहां गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम को 4-4 मैचों की मेजबानी सौंपी गई है, वहीं हैदराबाद में 2 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

वॉर्म अप मैचों में भारत का होगा इंग्लैंड और नीदरलैंड से सामना

प्रैक्टिस मैच में सभी 10 टीमों को 2-2 मैच खेलने का मौका मिलेगा। आईसीसी ने इन मैचों में एक टीम के 15 खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति दी है। मैदान में अधिकतम 11 बल्लेबाज या 11 फील्डर उतर सकते हैं। मेजबान टीम इंडिया को अपने प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड और नीदरलैंड से सामना करना होगा। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) एंड कंपनी का 30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से पहला प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। जिसके बाद 3 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड से अपना दूसरा मैच खेलेगी।

देखे ODI World Cup 2023 वॉर्म अप मैचों का फुल शेड्यूल

मैच संख्यातारीखमैचवेन्यू
1.29 सितंबरश्रीलंका वर्सेज बांग्लादेशगुवाहाटी
2.29 सितंबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज अफगानिस्तानतिरूवनंतपुरम
3.29 सितंबरपाकिस्तान वर्सेज न्यूजीलैंडहैदराबाद
4.30 सितंबरभारत वर्सेज इंग्लैंडगुवाहाटी
5.30 सितंबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज नीदरलैंडतिरूवनंतपुरम
6.2 अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज बांग्लादेशगुवाहाटी
7.2 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज न्यूजीलैंडतिरूवनंतपुरम
8.3 अक्टूबरश्रीलंका वर्सेज अफगानिस्तानगुवाहाटी
9.3 अक्टूबरभारत वर्सेज नीदरलैंड्सतिरूवनंतपुरम
10.3 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज ऑस्ट्रेलियाहैदराबाद

स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

विश्व कप के मुख्य मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। उसी तरह से वॉर्म अप मैचों के लिए भी स्टार स्पोर्ट्स आपको लाइव कवरेज दिखाएगा। स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 चैनल पर आप हिंदी कमेन्ट्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में मैच का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल एप हॉट स्टार पर भी इन प्रैक्टिस मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।