India Tour Of Ireland 2022: हार्दिक को कमान,पंत को आराम, राहुल को पहली बार मौका,संजू की वापसी

0
Team India
Image Source- BCCI

अपडेटेड: 23 जून 2022

India Tour Of Ireland 2022: आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन ख़त्म होने के एक दिन बाद ही बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है जिसकी कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे | ऋषभ पंत जो अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में कप्तानी कर रहे हैं उन्हें आराम दिया गया है | आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 158.23 के स्ट्राइक रेट से 414 रन बना कर जबरदस्त फॉर्म दिखाने वाले सनराइज़र्स हैदराबाद के 31 वर्षीय खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया की कैप पहनने का मौका मिलेगा |

टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच 26 और 28 जून को डबलिन में खेलेगी | इस श्रृंखला के लिए संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हुई है | भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया गया है | पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक, वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे |

क्रिकेट बेटिंग साइट https://parimatch.in/hi/cricket के अनुसार टीम इंडिया हार्दिक के नेतृत्व में आयरलैंड को 2-0 से हराएगी |

टीम इंडिया 17 सदस्यीय दल

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), भुवनेश्वर कुमार,दिनेश कार्तिक,सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन,इशान किशन,ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी,अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर,हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह,आवेश खान, दीपक हुडा, उमरान मलिक |

चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को आईपीएल में उनकी शानदार कप्तानी का ईनाम दिया

पांड्या ने आईपीएल 2022 में एक नई टीम गुजरात टाइटंस की न केवल कप्तानी की बल्कि सारे क्रिकेट पंडितों को हैरान करते हुए उसे ख़िताब भी दिलाया | लंबे समय तक चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे पांड्या ने जबरदस्त आल राउंडर प्रदर्शन करते हुए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया | 15 मैचों में 487 रन और आठ विकेट चटकाने वाले हार्दिक ने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीता |

Previous articleKolkata Knight Riders (KKR) IPL 2022 Performance Analysis, Predicted Release, Retain Players And Squad For IPL 2023
Next articleLucknow Super Giants (LSG) IPL 2022 Performance Analysis, And IPL 2023 Predicted Squad, Retained & Released Players List