सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक,क्या रणवीर कपूर निभाएंगे दादा का किरदार ?

0
Photo Source- BCCI

बॉलीवुड में इन दिनों खेल सितारों (खासकर क्रिकेटरों) के जीवन पर आधारित फिल्मों का जैसे चलन सा हो गया है | इसी कड़ी में आज एक और नया नाम जुड़ गया है। वो नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्त्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का |इस बात खुलासा खुद सौरव ने न्यूज़ 18 बांग्ला को दिए गए इंटरव्यू में किया ।

क्या रणवीर कपूर निभाएंगे दादा का किरदार ?

फिल्म हिंदी में होगी और संभवतः इसमें सौरव का किरदार,पर्दे पर संजय दत्त के किरदार को जीवंत करने वाले रणबीर कपूर निभाएंगे | इसके लिए ह्रितिक रोशन के नाम पर भी चर्चा चल रही,लेकिन बकौल गांगुली उनकी कद काठी, ह्रितिक रोशन जैसी मॉचो मेन वाली नहीं है,इसलिए इस किरदार के लिए रणबीर कपूर फिट होंगे | हालाकिं उन्होंने फिल्म के निर्देशक के बारे में कुछ भी खुल कर नहीं बताया।

सौरव गांगुली अंतर्मुखी स्वाभाव के हैं | इंग्लैंड में 2002 में नेट वेस्ट सीरीज जीतने के बाद दादा का शर्ट खोलकर लहराना,उनके प्रशंसकों के लिए अब भी यादगार है | पर इस इस बायोपिक के ज़रिये हमें सौरव के निजी और करियर से जुड़े कई ऐसे पहलुओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा जिनके बारे में हम कम ही जानते हैं |

टीम इंडिया के तत्कालीन कोच जॉन राइट से गांगुली का विवाद,सभी क्रिकेट प्रेमियों को याद होगा | अब यह तो फिल्म के बाद ही पता चलेगा की दादा के क्रिकेट जीवन और उससे इतर जुड़ी किन घटनाओं को कपूर साहब परदे पर दिखाते हैं |

हालाकिं इस फिल्म से पहले गांगुली ने 2017 -2018 में प्रकाशित अपनी जीवनी एक “सेंचुरी काफी नहीं” से क्रिकेट और अपनी लाइफ से जुड़े मज़ेदार किस्से साझा किये थे।

क्रिकेट खिलाडियों के बायोपिक की बात करें तो वैसे तो,सचिन,अज़हर, समेत कई सितारों की बायोपिक आ चुकी हैं | लेकिन अब तक सबसे चर्चित स्वर्गीय सुशांत सिंह द्वारा अभिनीत 2016 में आई,एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी |

क्रिकेट से इतर बायोपिक की बात करें तो मैरीकॉम,भाग मिल्खा भाग,सायना कई फिल्मों ने खेल प्रेमियों का ध्यान खींचा है | अब सौरव के बायोपिक पर फिल्म बनेगी | लीजेंड कपिल देव पर,रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत “83” नाम की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है |

Previous articleHow Sports in 4K Will Change The Way We Watch TV
Next articleIPL 2022 Schedule likely To Clash With PSL 2022