पाकिस्तान करना चाहता है तीसरी बार ख़िताब पर कब्जा

एशिया कप के इतिहास में भारत के बाद पाकिस्तान की टीम सबसे मजबूत टीम मानी गई है, लेकिन इन्हें अब तक केवल 2 बार ही ट्रॉफी हाथ लगी है। पाकिस्तान की टीम इस बार युवा कप्तान बाबर आज़म के नेतृत्व में तीसरी बार चैंपियन बनने का भरसक प्रयास करने वाली है। उनकी टीम में भी संतुलन काफी जबरदस्त दिख रहा है।

बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, , शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM 2022: BCCI ने एक बार फिर किया गब्बर के साथ अन्याय, राहुल के फिट होते ही छीनी कप्तानी

बांग्लादेश पहली बार ख़िताब के इंतजार में

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अब बड़ी टीमों को धूल चटाना सीख लिया है। इस टीम ने पिछले एक दशक में काफी प्रभावित किया है, जिन्हें किसी भी बड़े टूर्नामेंट में नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। बांग्लादेश ने इस एशिया कप के लिए कमान फिर से अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को सौंपी है। ये टीम पहली बार चैंपियन बनने का इंतज़ार कर रही हैं।

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज़ अमोन, आफीफ हुसैन, मुशफीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन मिर्जा, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन

ये भी पढ़ें: Legends League Cricket 2022: क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज एक बार फिर से होंगे मैदान में, लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू,स्क्वॉड और ब्रॉडकास्टर

अफगानिस्तान करना चाहेगा चुनौती पेश

विश्व क्रिकेट के पटल पर पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान की टीम का ग्राफ लगातार ऊंचा होता जा रहा है। अफगान टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बड़ी-बड़ी टीमों में डर पैदा किया है। अफगानिस्तान अब परिपक्वता से खेलने लगी है। ऐसे में वो इस बार सभी प्रमुख टीमों के सामने चुनौती पेश कर सकती है। इस टीम की अगुवायी फिर से मोहम्मद नबी करते हुए दिखेंगे।

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, हज़रतुलाह ज़ज़ई, इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद , नवीन उल हक़, नूर अहमद

श्रीलंका की भी होंगी ट्रॉफी पर नजरें

पिछले कुछ सालों में एशिया की टीमों में सबसे ज्यादा गिरावट श्रीलंकाई टीम में देखी गई है। श्रीलंका के महान खिलाड़ियों के संन्यास के बाद से ही वो नवनिर्माण की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इस टीम ने 5 बार एशिया कप जीता है। वो इस 15वें संस्करण में दावेदार के रूप में नहीं माने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी दासुन शनाका की कप्तानी में चौंका सकते हैं।

श्रीलंका- धनुष्का गुनाथिलका, पाथुम निसांका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, कुसल मेंडिस, चरित असलांका, महीष तीक्षणा, जैफ्री वांडेरसे, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, नुवानिदु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल,मतीशा पथिराना।

हाँगकांग

किनचित शाह, जीशान अली, निजाकत खान (कप्तान), हारून अरशद, बाबर हयात, एहसान खान, स्कॉट मैक्केनी (विकेटकीपर), आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान,गजनफर मोहम्मद, धनंजय राव, वाजिद शाह ,आयुष शुक्ला, यासिम मुर्तजा,अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद