भारत-पाक मैचों के परिणाम

एशिया कप संस्करणमैच के परिणाम
1984भारत ने 54 रन से हासिल की जीत
1988भारत की 4 विकेट से जीत
1995पाक की 97 रनों से जीत
1997बारिश के कारण मैच रद्द
2000पाकिस्तान ने 44 रन से जीता मैच
2004पाकिस्तान की 59 रन से जीत
2008(ग्रुप स्टेज)भारत की 6 विकेट से जीत
2008(सुपरर-4)पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मैच
2010भारत ने 3 विकेट से हराया
2012भारत 6 विकेट से जीता
2014पाकिस्तान की 1 विकेट से जीत
2016(टी20 फॉर्मेट)भारत की 5 विकेट से जीत
2018(ग्रुप स्टेज)भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
2018(सुपर-4)भारत की 9 विकेट से जीत

अब तक एशिया कप इतिहास में दोनों ही टीमों की स्थिति

एशिया कप के 15 संस्करण हो चुके हैं, जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार ख़िताब को अपने नाम किया है, वहीं पाकिस्तान ने 2  बार एशिया कप को जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत सबसे सफलतम टीम रही है, जिसने कुल 54 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 36 जीत दर्ज की है, तो वहीं 16 हार का सामना किया। पाकिस्तान ने 49 मैचों में 28 मैच जीते साथ ही उन्हें 20 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान के बीच जंग

एशिया कप के 15वें संस्करण में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाबर आजम (Babar Azam) अपनी-अपनी टीमों के साथ तैयार हैं, जिनके बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान को 2014 के बाद एशिया कप में भारत से पहली जीत की तलाश रहेगी, वहीं भारतीय टीम पिछले 2 टूर्नामेंट सत्र से चले आ रहे विजय रख को कायम रखना चाहेगी।