IPL 2023 Auction: 7.05 करोड़ रुपये के पर्स के साथ केकेआर (Kolkata Knight Riders) की क्या होगी रणनीति ? करना होगा ये काम तभी बनेगी बात

IPL 2023

IPL 2023 Auction. स्टेज तैयार….खिलाड़ी तैयार…फ्रैंचाइजी तैयार…और फैंस भी हैं तैयार…अब बस इंतजार है हेमर की चोट पर खिलाड़ियों की बोली लगने का, जो शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रही है, जिस पर हर किसी की नजरें लगी हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 203) के 16वें सीजन से ठीक पहले सजने जा रहे इस नीलामी मंडी का हर को बेसब्री से इंतजार है। जहां इस केशरिच लीग में खेलने वाली 10 फ्रैंचाइजी इस समय अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास बचे हैं केवल 7.05 करोड़ रुपये

आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होने जा रहा है। यहां होने वाली इस नीलामी में देश-विदेश के कुल 405 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्टेड हुए हैं, जिनमें से कुल 87 स्लॉट भरने हैं। इसके लिए सभी फ्रैंचाइजी के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी। जिसमें खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है।

इस मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमों की पर्स वेल्यू 5 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे ज्यादा बैकफुट पर होगी। इसकी वजह है उनकी पर्स वेल्यू जो महज 7.05 करोड़ रुपये ही है।

ये भी पढ़ें: Women’s IPL 2023: अगले साल से होगा महिला आईपीएल, जानें कब और कितनी टीमों के बीच खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

केकेआर ने पिछले महीनें रिटेंशन पॉलिसी के तहत कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, तो वहीं शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज और लॉकी फर्गुसन जैसे खिलाड़ियों को ट्रेड किया है। किंग खान की टीम की ओर से ऑक्शन टेबल पर बैठने वाले दिग्गजों के लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली है।

11 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली, बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाज और विकेटकीपर सबकी है जरूरत

उनकी मौजूदा स्क्वॉड पर गौर करें तो अभी उनके पास 14 खिलाड़ी हैं, वहीं 11 स्लॉट अभी भी खाली हैं, जिसमें केवल 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। ऐसे में इस शेष राशि के साथ अपनी हर जरूरत पूरी करना काफी मुश्किल हैं, जो उनके लिए ऑक्शन से ठीक पहले सिरदर्द बढ़ा रहा है।

उनकी टीम में रिटेंशन प्लेयर्स के रूप में बल्लेबाजों में कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ही नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह मौजूद हैं, वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय हैं। यानी टीम में 6 बल्लेबाज और 8 गेंदबाज बचे हैं जिसमें 3 स्पिनर्स हैं।

अब बात करते हैं ऑक्शन टेबल पर होने वाली रणनीति की तो इस मामले में उनके लिए बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन, सैम कुरेन, कैमरॉन ग्रीन जैसे नामों के बारें में सोचा भी नहीं जा सकता, क्योंकि ये तमाम खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 10 करोड़ रुपये के करीब जाने की काबिलियत रखते हैं।

7 करोड़ की बची राशि के साथ अपनानी होगी ये रणनीति

स्क्वॉड को देखते हुए उन्हें 2 से 3 बल्लेबाजों की जरूरत होगी, वहीं तेज गेंदबाजी में और ज्यादा धार देने की जरूरत होगी। 2 करोड़ की बेस प्राइज में मौजूद किसी भी खिलाड़ी पर बोली लगाना काफी मुश्किल होगा। इसके लिए वो शुरुआती चरण में 1.5 करोड़ और 1 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों पर कुछ जोखिम ले सकते हैं। जिसमें उन्हें नाथन कुल्टर नाइल, राइली मेरेडिथ और सीन एबॉट, एन्ड्रू टाई जैसे तेज गेंदबाजों को लेने की कोशिश करनी चाहिए।

इसके अलावा बल्लेबाजों में मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल के पीछे 3 से 4 करोड़ की बोली तक पीछा किया जा सकता है। इसके आगे जाना केकेआर के रणनीति से बाहर हो जाएगा।

हर हाल में जरूरी है 1 विकेटकीपर

केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने पिछले सीजन में मौजूद अपने स्क्वॉड में सभी विकेटकीपर्स की छुट्टी कर दी वहीं गुजरात टाइटंस (GT) के साथ अफगान विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रेड किया, लेकिन इनके बैकअप के तौर पर एक भी विकेटकीपर शामिल नहीं है। ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में शॉर्ट लिस्टेट खिलाड़ियों में कैप्ड-अनकैप्ड विकेटकीपर की संख्या 58 है, जिसमें कुछ नाम ऐसे हैं, जो इस प्राइज वेल्यू के साथ बिल्कुल भी नहीं जा सकते ऐसे में वो 1 करोड़ से नीचे की बेज प्राइज वाले विकेटकीपर पर दांव लगा सकते हैं।

इनमें से एक बड़ा नाम नारायणन जगदीशन हो सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा जोनाथन चार्ल्स, लिटन दास, कुशल मेंडिस जैसे इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले विकेटकीपर्स हैं। वहीं भारत के कुछ और खिलाड़ियों को देखे तो इसमें केएस भरत, दिनेश बाना, बाबा इन्द्रजीत और शेल्डन जैक्सन होंगे, जो सभी 20 लाख रुपये की बेस प्राइज वाले प्लेयर्स हैं।

रिटेंशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रैंचाइजी ने खुद ही इस बड़ी टेंशन को न्योता दिया है, लेकिन इस पूरे आकलन के बाद कहा जा सकता है कि वो इस रणनीति के साथ उतरेगी तो उनके लिए ऑक्शन टेबल पर ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story