T20 World Cup 2022: वो 5 खिलाड़ी जो बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Suryakumar Yadav

अपडेटेड : 17 अक्टूबर 2022

T20 World Cup 2022 Player Of The Tournament. क्रिकेट जगत की 16 प्रमुख टीमों के बीच 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। इसे लेकर अब काउंट डाउन शुरू हो चुका है और फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहे इस मेगा इवेंट में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे,जहां सभी टीमें अपने पूरे दमखम के साथ उतरने को तैयार हैं।

इन 5 खिलाड़ियों के बीच हो सकती है टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर बनने की होड़

टी20 विश्व कप में कई बड़े और स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगें | गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, जिससे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की होड़ में कई खिलाड़ी एक-दूसरे से टक्कर लेते दिखेंगे। हम आपको मौजूदा प्रदर्शन और रूतबे के आधार पर बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कर सकते हैं अपने नाम

ये भी पढ़ें:ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

बाबर आजम (पाकिस्तान)

क्रिकेट गलियारों में वर्तमान समय में अगर किसी बल्लेबाज को मिस्टर कंसिस्टेंट कहे तो वो हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का रन बनाने का सिलसिला हर फॉर्मेट में जारी है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन्होंने अब तक जो प्रदर्शन दिखाया है, वो बेजोड़ रहा है। वो लगातार रनों की बारिश करते जा रहे हैं।

Babar Azam, Image Source- thenationalnews.com

उन्होंने अब तक अपने करियर में 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें वो करीब 44 की औसत और 130 के लगभग की स्ट्राइक रेट से 3161 रन बना चुके हैं, इस दौरान वो 28 अर्धशतक के साथ 2 शतक जड़ चुके हैं। इस प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की दावेदारी से दूर नहीं माना जा सकता है।

जोस बटलर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के टी20 कप्तान जोस बटलर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ये इंग्लिश बल्लेबाज इस फॉर्मेट का शहंशाह माना जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर से उनकी टीम को एक कप्तानी प्रदर्शन की उम्मीद है। इस स्टार बल्लेबाज की आक्रमकता और रन बनाने की गति से कोई गेंदबाज अनजान नहीं है, ऐसे में हर कोई टीम इसे लेकर स्पेशल प्लान जरूर तैयार कर रही होंगी।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के सबसे बड़े टी20 स्टार बने सूर्यकुमार यादव को ऐसे ही नहीं मिली पहचान, इस तरह अपने करियर में किया कड़ा संघर्ष

पाकिस्तान के दौरे पर वो अनफिट होने के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए 68 रन की तूफानी पारी से दिखा दिया है कि वो इस टी20 विश्व कप के लिए तैयार हैं। उनमें रन बनाने की जो निरंतरता है, उसे देख वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में बने रह सकते हैं। वो अब तक सफेद गेंद के इस फॉर्मेट में 95 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 33.26 की औसत से 2295 रन बना चुके हैं।

आगे पढ़ें,,,,

सूर्यकुमार यादव (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे टी20 फॉर्मेट के महानतम बल्लेबाज हैं, लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने जिस दिन से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, उसके बाद से ही उनका बल्ला रन उगल रहा है। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इन दिनों एक अलग ही लेवल पर बल्लेबाजी कर रहा है।

वो पिछली 4 टी20आई पारियों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप में वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की होड़ में सबसे आगे रह सकते हैं। जिसका ट्रेलर उन्होंने सोमवार को प्रैक्टिस मैच में भी दिखा दिया है। उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल करियर में 34 मैच की 32 पारियों में 38.70 की औसत और करीब 177 की स्ट्राइक रेट से 1045 रन बनाए हैं।

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

जब किसी भी बड़े टूर्नामेंट की बात हो तो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कंगारू टीम का ये छोटे कद का खिलाड़ी काफी खतरनाक माना जाता है, जो बड़े-बड़े हिट्स लगाने में माहिर है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज यूएई में 2021 में खेले गए विश्व कप में टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर बना था, इसी तरह का माद्दा वार्नर इस बार भी रखते हैं।

उनके वतन में ही होने वाले इस इवेंट में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में खेले 94 मैचों में 34.28 की औसत और 142.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 2846 रन बनाए हैं, जिसमें वो 1 शतक के अलावा 24 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।

शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट अपनी शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों की जन्मभूमि रही है। यहां से एक से एक रफ्तार के सौदागर निकले हैं, जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर राज किया। उसी तरह से मौजूदा पाक टीम में युवा स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम है। इस गेंदबाज ने बहुत ही कम समय में एक खास नाम कर लिया है। एशिया कप में चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले शाहीन टी20 विश्व कप में अपनी टीम की दावेदारी को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिच पर इस गेंदबाज को खेलना आसान नहीं रहने वाला है। ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट का सबसे बेस्ट खिलाड़ी की दौड़ में माना जा सकता है। उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 7.76 की इकॉनोमी से 40 मैच में 47 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Read full article
Advertisement

Vivek Jha

Sports Journalist

Vivek Jha is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Vivek Jha →
PreviousNext Story