ICC WC 2023
Aiden Markram Image Source- ICC Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के 13वें एडिशन शुरू हुए अभी 4 दिन ही हुए हैं, कि रिकॉर्ड्स की झ़ड़ी लग गई। वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त खड़ी कर दी। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में प्रोटियाज टीम ने लंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पहले बल्लेबाजी कर अपने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रनों का पहाड़ा जैसा स्कोर बना डाला। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एक झटके में ही वर्ल्ड कप इतिहास के कईं रिकॉर्ड्स को तोड़कर रख दिया। तो चलिए आपको बताते हैं ग्रीन आर्मी के द्वारा इस मैच में बनाए गए 3 बड़े रिकॉर्ड…

ये भी पढ़े- ODI World Cup 2023: 5 स्टार खिलाड़ी जो अपने पहले ही वर्ल्ड कप को बना सकते हैं यादगार

1. एडेन मार्करम ने ठोकी सबसे तेज सेंचुरी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरुआत बहुत ही यादगार रही। यहां उन्होंने दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में केवल 49 गेंदों में शतक ठोक दिया। मार्करम इस सेंचुरी के साथ ही विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आयरिश बल्लेबाज ने साल 2011 में एशिया में ही खेले गए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलुरू में केवल 50 गेंद में शतक बनाया था। अपनी इस पारी में ओ ब्रायन ने 63 गेंद में 123 रन बनाए थे।

2. वर्ल्ड कप इतिहास में एक पारी में बने 3 शतक

वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में अब तक ऐसे कईं मैच हुए हैं, जहां एक ही पारी में 3 बल्लेबाजों ने सैकड़ा जड़ा हो, लेकिन वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही पारी में 3 शतक का कारनामा पहली बार हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया। जिसमें क्विंटन डी कॉक ने 84 गेंद में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 रन, वान डेर डूसेन ने 110 गेंद में 13 चौके और 2 छक्के लगाकर 108 रन और एडेन मार्करम ने 54 गेंद में 14 चौको व 3 छक्कों से 106 रन की पारी खेली।

3. वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वोच्च स्कोर

श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जबरदस्त हमला बोला। वर्ल्ड कप के अपने इस मैच में प्रोटियाज टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट खोकर 428 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक, वान डेर डूसेन और एडेन मार्करम ने के तूफानी शतकों के दम पर विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने 2015 के टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 417 रन बनाए थे।