आखिर क्यों फूफे की तरह खफा हैं बीसीसीआई से आईपीएल फ्रैंचाइज़ी

Team India

हमारे यहाँ शादियों में फुफा के नाराज होने के अनेकों किस्से प्रचलित रहे हैं,लगता है आजकल आईपीएल फ्रैंचाइज़ी भी उसी राह पर हैं,जो बीसीसीआई से नाराज चल रही हैं | ये नाराजगी उसी दिन शुरू हो गई थी जिस दिन बीसीसीआई ने वीवो आईपीएल 2021 के तारीखों की घोषणा की |

7 मार्च शाम को बीसीसीआई ने घोषणा की और रात होते होते सारे फ्रैंचाइज़ी उसी तरह नाराज हो गए जैसे शादी ब्याह में फूफा नाराज होते हैं | हें इतनी बड़ी बात और हमसे पूछा तक नहीं | सबसे ज्यादा नाराजगी,पंजाब,राजस्थान,और हैदराबाद फ्रैंचाईजियों को है क्योंकि यहाँ वीवो आईपीएल 2021 के एक भी मैच नहीं होंगे |

ये कह रहे कि भाई अगर आपने कोरोना का ही बहाना दिया है तो फिर मुंबई और दिल्ली क्यों ? फिर दुबई में ही करवा लेते सारे मैच पिछली बार की तरह |दूसरी बात कोई भी टीम आईपीएल 2021 में अपने घरेलु मैदान पर नहीं खेलेगी और तो और मैदान में दर्शक भी नहीं होंगे | यानि केवल दूल्हा दुल्हन,नो बाराती,नो बैंड बाजा और चीयर लीडर्स अरे नहीं भाई नहीं |

फ्रैंचाइज़ी यानी फूफे इस बात पे रो रहे कि हमने पाई पाई जोड़कर टीम खरीदी और जब कमाने का मौका आया तो बीसीसीआई ने गच्चा दे दिया | यानि पहले हम आपके दिल में रहते हैं और अब सीधे सीधे कह दिया हम आपके हैं कौन ? ऐसा थोड़े न होता है | ना टीमों का घरेलु मैदान होगा,ना स्टेडियम में दर्शक होंगे,ना चीरलीडर्स तो इंडियन पैसा लीग तो इनके लिए इंडियन पेनफुल लीग बनकर रह जाएगा |

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2021 में दूसरे दर्जे की टीम भेज सकती है बीसीसीआई

वैसे कोई फ्रैंचाइज़ी बहुत मुखर होकर दादा के सामने विरोध प्रकट नहीं कर रहे क्योंकि वो जानते हैं कि दादा अभी बायपास सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं साथ ही बंगाल के राजनीतिक स्वास्थ्य पर भी नजर रखे हुए हैं | क्या पता कल दादा दीदी की जगह ले लें |

रही बात क्रिकेट प्रेमियों की तो भैया अंबानी का नेटवर्क चीन का फ़ोन ( वीवो ) और उसपर बेरोजगारी का तड़का हइये है तो फिर चिंता किस बात की !

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story