Cristiano Ronaldo : रोनाल्डो के वो शब्द और कोका कोला को 295 अरब का नुकसान

Cristiano Ronaldo : रोनाल्डो के वो शब्द और कोका कोला को 295 अरब का नुकसान

ठंढ़ा मतलब कोका कोला,हाँ भाई हाँ,लेकिन किसी का दिमाग गरम हो तब ? क्या तब भी कोका कोला दिमाग को ठंढ़ा करेगा ? नहीं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मामले में तो बिलकुल भी नहीं | जिनकी 22 सेकेंड की एक वायरल वीडियो ने अमेरिका की 135 साल पुरानी दिग्गज कंपनी कोका कोला,को करीब 295 अरब (4 बिलियन डॉलर ) का नुकसान करा दिया |

दरअसल रोनाल्डो,बुडापेस्ट (हंगरी की राजधानी ) में यूरो कप 2020 के एक मैच,जिसमें पुर्तगाल और हंगरी का मैच होना था से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में आए और अपने सामने कोक की बोतल देखकर उसे किनारे रखते हुए,पानी की बोतल हाथ में ली और कहा एगुआ ( पानी ) पुर्तगाल में सॉफ्ट ड्रिंक के बदले पानी से स्वागत करने की एक परंपरा है |

कोका कोला को नुकसान

रोनाल्डो ने थोड़ा गुस्से में कहा, “कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।” बस इतनी से बात थी और प्रेस कांफ्रेंस की ये 22,23 सेकेंड की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई | और कोका कोला कंपनी की मार्केट वैल्यू 242 बिलियन डॉलर से 238 बिलियन डॉलर पर आ गई |

जब यूरोप में शेयर बाजार खुला तो उस वक्त कोका-कोला कंपनी के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन इस वायरल वीडियो के कुछ ही देर में यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया।

यहाँ एक मजेदार तथ्य यह है कि कोका कोला यूरो 2020 के स्पांसर्स में से एक है |

वैसे कंपनी को अरबों का नुकसान भले हुआ हो लेकिन मैदान पर इस करिश्माई खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी है | अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोनाल्डो के दो शानदार गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हरा दिया। इस गोल के साथ ही रोनाल्डो ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के फ्रांस के माइकल प्लाटिनी के 11 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story